ऐसे हैं हमारे शंभू भैया (श्री. शंभू गवारे) ।
महाशिवरात्रि के दिन (११ मार्च २०२१) हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के राज्य समिति समन्वयक श्री. शंभू गवारे का जन्मदिन है । इस अवसर पर श्रीकृष्ण ने सुझाई कुछ पंक्तियां..
श्री. शंभू गवारे भैया आपको सनातन परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाए !
साधकों पर निरपेक्ष प्रेम करनेवाले ।
हरेक साधक की व्यष्टि व समष्टि साधना की घडी बिठाने हेतु प्रयत्नशील रहनेवाले ।
प्रक्रिया सिखाकर साधना का आनंद लेने के लिए प्रेरित करनेवाले ।
ऐसे हैं हमारे शंभू भैया ॥ १ ॥
गुरुकार्य बढाने हेतु लगन से प्रयास करनेवाले ।
समष्टि का विचार करना सिखानेवाले ।
साधक व धर्मप्रेमी सभी को अपने लगनेवाले ।
ऐसे हैं हमारे शंभू भैया ॥ २ ॥
स्वयं की साधना से साधकों के समक्ष आदर्श रखनेवाले ।
तत्वनिष्ठ रहकर, सभी को गुरुतत्व से जोडनेवाले ।
साधकों पर पितृवत प्रेम करनेवाले ।
प्रयासों से संतों का मन जीतनेवाले ।
ऐसे हैं हमारे शंभू भैया ॥ ३ ॥
– कु. मधुलिका शर्मा, जमशेदपुर, झारखंड. (५.३.२०२१)