US Congratulates Indians : लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद अमेरिका ने भारतीयों को शुभकामनाए दी
चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप का दावा निरस्त !
वाशिंगटन (अमेरिका) – लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं और एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। परिणाम घोषित होने के बाद अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है । अमेरिका ने लोकसभा चुनाव में सफलतापूर्वक भाग लेने और संपन्न कराने के लिए भारत सरकार की सराहना की। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने चुनाव में विदेशी शक्तियों के हस्तक्षेप के आरोपों को निरस्त कर दिया।
US congratulates India on ‘successfully completing massive electoral undertaking’, hopes for ‘continued close partnership’
In no way the western media attempted to influence the elections – Matthew Miller, US State Department Spokesperson#LoksabhaElections2024 pic.twitter.com/JDKbBxMJcS
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 5, 2024
१. मैथ्यू मिलर ने कहा, “अमेरिका की ओर से, हम इस लोकसभा चुनाव में सफलतापूर्वक भाग लेने और संपन्न कराने के लिए भारत सरकार और मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं।” हम अंतिम परिणाम देखने के लिए उत्सुक हैं।
२. लोकसभा चुनाव पर एक सवाल के जवाब में मिलर ने कहा, ”मैं इस चुनाव के विजेताओं और हारने वालों पर टिप्पणी नहीं करूंगा । ६ सप्ताह में हमने जो देखा, वह लोकतंत्र के इतिहास की सबसे बड़ी कसरत थी।
३. अमेरिका सहित पश्चिमी देशों द्वारा भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप की समाचारों का खंडन करते हुए मिलर ने कहा, ‘हम हमेशा अपने विचार स्पष्ट रूप से व्यक्त करेंगे ।’ हम निजी तौर पर विदेशी सरकारों के साथ अपने विचार साझा करते हैं। जब चीजें हमसे संबंधित होती हैं, तो हम उन्हें सार्वजनिक रूप से व्यक्त करते हैं। मैंने भी यही किया। हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के बीच सहयोगिता जारी रहे ।