Pakistan On Lok Sabha Results : चुनाव में बीजेपी को झटका लगने से पाकिस्तान खुश !
पूर्व पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी की राय, भारतीयों ने खारिज की मोदी की विचारधारा !
इस्लामाबाद – लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी की हार से पाकिस्तान खुश है। पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार में तत्कालीन मंत्री फवाद चौधरी ने साल २०१९ के मुकाबले बीजेपी की सीटें घटने पर खुशी जताई है। फवाद ने कहा, भारत के लोगों ने नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा को खारिज कर दिया है।
Pakistan’s take on #LoksabhaPollResults
Delighted to see Indians rejecting Modi’s ideology, just like #Pakistan – Former Pakistani Minister Fawad Chaudhry
👉 This shows the extent of hatred Pakistan withholds against PM Modi.#ElectionResultUpdate #LoksabhaelctionsResults2024 pic.twitter.com/MbfBHJMF8r
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 4, 2024
पाकिस्तान की तरह भारत में भी गलत साबित हुए मोदी ! – फवाद चौधरी
फवाद चौधरी ने एक्स पर प्रसारित पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान की तरह भारत में भी मोदी गलत साबित हुए। राहुल को पीएम बनते देखना चाहते हैं पाकिस्तानी; क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुसंख्यकवाद की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी में से जो भी नरेंद्र मोदी को हराएगा, हमें उसका समर्थन करना चाहिए। चौधरी ने बारम्बार भारत की जनता से नरेंद्र मोदी को हराने की अपील की थी।
संपादकीय भूमिकाइससे पता चलता है कि पाकिस्तानियों की नस – नस में मोदी के प्रति कितनी घृणा है ! |