Germany Muslim Attacked Speaker : जर्मनी में इस्लामविरोधी सभा में एक मुसलमान ने किया वक्ता पर चाकू द्वारा आक्रमण
पुलिस ने मुसलमान को गोली से मार दिया !
मैनहाईम (जर्मनी) – यहां एक सभा के समय जिहादी मुसलमान ने किए आक्रमण में वक्ता और पुलिस घायल हुए । इस समय पुलिस ने गोलियां चलाकर इस जिहादी मुसलमान को मार दिया ।
‘सिटिजन्स मुवमेंट पॅक्स यूरोप’ नामक एक गुट युरोप के इस्लामीकरण के विरुद्ध आवाज उठा रहा है । मैनहाईम शहर में इस गुट ने एक सभा का आयोजन किया था । इसका सीधा प्रक्षेपण यू ट्यूबवर किया जा रहा था । उसी समय एक जिहादी मुसलमान ने मंच पर जाकर माईकल स्टुर्जेनबर्गर नामक वक्ता पर चाकू से वार किए । तदुपरांत पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया; परंतु उसने एक पुलिस अधिकारी पर आक्रमण किया । इस पर दूसरे पुलिस ने उस पर निकट से गोली चलाई । वह नीचे गिर गया । पुलिस उसे चिकित्सालय में ले गई; परंतु तब तक उसकी मृत्यु हुई ।
जर्मनी में १० लाख शरणार्थी मुसलमान !
पिछले कुछ महीनों से जर्मनी में मुसलमान शरणार्थियों के संकट के कारण विवाद हो रहे हैं । जर्मनी में मुसलमान शरणार्थियों की संख्या तेजी से बढ गई है । वर्ष २०१५ से आज तक १० लाख मुसलमानों ने जर्मनी में शरण ली है ।
संपादकीय भूमिकाहिंसा करनेवालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कैसी करनी चाहिए ?, यही बात जर्मनी की पुलिस ने दिखाकर अनेकों की रक्षा की है ! |