श्री विठ्ठल मंदिर में हनुमान द्वार के पास मिला तलघर !
पंढरपुर – श्री विठ्ठल मंदिर में हनुमान द्वार के पास जब कुछ निर्माण कार्य हो रहा था, उस समय ३० मई को रात्रि २ बजे एक तलघर मिला ।
यह तलघर ६ फुट लंबा और ६ फुट चौड़ा है तथा उसमें मूर्ति समान वस्तु होने की बात कही जा रही है । ३१ मई को पुरातत्व विभाग, मंदिर समिति और वारकरियों की उपस्थिति में इस तलघर का सर्वेक्षण होनेवाला है ।