Tharoor’s Assistant Arrested : सोना तस्करी मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर का निजी सहायक गिरफ्तार
नई देहली – वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम (केरल) से लोकसभा सांसद शशि थरूर के निजी सहयोगी शिवकुमार को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने २९ मई की शाम यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर शिवकुमार के खिलाफ कार्यवाही की गई। उसके पास से कुल ५०० ग्राम सोना जब्त किया गया है।
#Congress MP Shashi Tharoor’s PA detained for smuggling gold at Delhi airport
Has he been involved in such kind of smuggling before ? This should also be investigated.
‘First CM secy involved in gold smuggling. Now Cong MP ‘aide’/PA detained. #CPM and Congress – both INDI… pic.twitter.com/pige4coOfw
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 30, 2024
सीमा शुल्क विभाग ने शिवकुमार को पकड़ा, तब वो दुबई से लौटा था और विदेश से लौटे एक परिचित से सोना स्थानांतरित कर रहा था। इसकी लागत ५५ लाख रुपये थी। जब अधिकारियों ने इस सोने के बारे में पूछा तो शिवकुमार कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में २ और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
संपादकीय भूमिकाक्या उसने पहले भी इस तरह की तस्करी की है, इसकी भी जांच होनी चाहिए ! |