मान्यवर प्राध्यापक वाराणसी स्थित सनातन संस्था के आश्रम में पधारे !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ की मनोविज्ञान शाखा की प्राध्यापिका डॉ. पूर्णिमा सक्सेना और विश्व के अलग-अलग महाद्वीपों में प्रबंध शास्त्र और नेतृत्व कुशलता सिखानेवाले और वाराणसी के ‘स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज’ के प्राध्यापक डॉ. संजय सक्सेना सनातन के वाराणसी आश्रम में आए । इस समय श्री. गुरुराज प्रभु ने उन्हें आश्रम दिखाया । सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी द्वारा संकलित सनातन की ग्रंथ संपदा को देखकर डॉ. संजय ने कहा कि ‘‘जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा, जिसे सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी ने स्पर्श न किया हो ।’’
डॉ. संजय ने ‘पुनर्जन्म’ नामक एक पुस्तक लिखी है । उनका मानना है कि इस जन्म में गलतियां करके अगला जन्म क्यों लेना ? इसी जन्म में एक पुनर्जन्म लेकर अपने जीवन को आदर्श क्यों न बनाया जाए ? डॉ. पूर्णिमा ने कहा ‘‘अध्यात्म से बढकर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है । हर प्रकार का समाधान केवल अध्यात्म में है ।’’ मनुष्य जन्म का खरा उद्देश्य और उन्हें सदगुरु नीलेशजी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ ।