Actor Chetan On Hinduism : हिन्दुत्व मुसलमान और ईसाइयों को खलनायक बना देता है ! – अभिनेता चेतन
बेंगलुरू (कर्नाटक) – हिन्दुत्व मुसलमान और ईसाइयों को (धार्मिक अल्पसंख्यकों को) खलनायक बना देता है । द्वेष के माध्यम से कन्नड लोगों के लिए लडनेवाले मारवाडी और सिंधी समाज को खलनायक बना देते हैं, साथही जाति व्यवस्था के विरुद्ध द्वेषपूर्ण लडनेवाले ब्राह्मणों को खलनायक बना देते हैं, ऐसा वक्तव्य अभिनेता चेतन ने दिया है । उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हम समानतावादियों को किसी एक समुदाय को नहीं, किंतु असमानता की पूरी व्यवस्था को ही खलनायक बनाना चाहिए । (समानता का दिखावा करनेवाले अभिनेता चेतन ! – संपादक)
Hindutva villainizes Mu$|!m$ and Christians. – Kannada actor Chetan Kumar.
👉 Had it been so, these ‘villains’ would have been expelled from the country by the Hindus or would have done Ghar Wapsi.
However, the situation is quite the opposite.
Hindus are the vulnerable ones in… pic.twitter.com/mlv6isvJRe
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 28, 2024
संपादकीय भूमिकाऐसा होता, तो इन खलनायकों को हिन्दुत्वनिष्ठों ने देश के बाहर निकाल दिया होता अथवा उनकी घरवापसी (हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश) की होती । परंतु वस्तूस्थिति पूर्णतः इसके विपरीत है । आज देश में हिन्दू ही असुरक्षित हैं । इसलिए अभिनेता चेतन को फटकारना चाहिए और पूरे हिन्दू समाज की क्षमायाचना करने को बाध्य करना चाहिए ! |