भाजपा की महिला कार्यकारिणी की मृत्यु, तो ७ लोग घायल
नंदीग्राम (बंगाल) में भाजपा एवं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मध्य हिंसक संघर्ष
नंदीग्राम (बंगाल) – यहां २२ मई की रात्रि को भाजपा एवं सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के मध्य हुए हिंसक संघर्ष में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई, तो पार्टी के ७ कार्यकर्ता घायल हो गए । भाजपा की मृत महिला कार्यकर्ता का नाम है, राठीबाला आडी (आयु ५६ वर्ष) । यह घटना नंदीग्राम के सोनचुरा गांव में हुई है । भाजपा के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नुकीले हथियारों से आक्रमण किया । तृणमूल कांग्रेस ने यह आरोप अस्वीकार कर दिया है । इस घटना के कारण परिसर में तनावपूर्ण वातावरण का निर्माण हुआ है । भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यहां ‘रास्ता बंद’ आंदोलन कर इस घटना का निषेध किया है ।
पूर्व मेदिनीपुर सहित जंगलमहल जिले के ८ स्थानों पर २५ मई को मतदान होनेवाला है । इससे पूर्व ही हिंसा की घटना से राजनैतिक वातावरण गर्म हो गया है ।
संपादकीय भूमिकायह बंगाल की हिंसा रोक न सकनेवाली पुलिस एवं प्रशासन के लिए लज्जाजनक ! |