इरान के राष्ट्रपति की दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत कोडी मठ के स्वामीजी का भविष्य सच्चा प्रमाणित होने की चर्चा !
वर्ष २०२४ में १-२ राष्ट्रप्रमुखों की मृत्यु होगी, ऐसी भविष्यवाणी की थी !
बेंगळुरू (कर्नाटक) – इरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई । इस कारण कर्नाटक के कोडी मठ के डॉ. शिवानंद शिवयोगी राजेंद्र स्वामीजी ने पूर्व में की भविष्यवाणी सच्ची प्रमाणित हुई है, ऐसी चर्चा आरंभ हुई है । इस वर्ष के आरंभ में गदग में भविष्य बताते हुए स्वामीजी ने कहा था, ‘दिखाई देता है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक संकट आएंगे । बेमौसम वर्षा से लाखो लोगों के सामने समस्याएं निर्माण होगी । नैसर्गिक प्रकोप से भूकंप एवं जल संकट का सामना करना पडेगा । इसीके साथ इस वर्ष विश्व के एक बडे संत की हत्या होगी, तथा १-२ राष्ट्रप्रमुखों की भी मृत्यु होगी । देश में अस्थिरता, युद्ध का भय, अणुबम विस्फोट होने की संभावना है । इस वर्ष अनेक दुर्घटनाएं होंगी ।’
स्वामीजी द्वारा यह भविष्यवाणी करने के उपरांत एक माह के भीतर ही बेंगळुरू के राघवेंद्र कॅफे में बमविस्फोट होकर अनेक लोग गंभीररूप से घायल हो गए थे । कुछ दिन पूर्व ही स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी की गई थी । उनको ५ गोलियां लगी थी; तथापि वे बच गए हैं ।