अध्यात्म की अद्वितीयता !
सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘किसी भी बात का मूल कारण खोजे बिना डॉक्टर, न्यायाधीश सरकार आदि सभी उस पर केवल सतही उपाय करते हैं । इसके विपरीत व्यष्टि एवं समष्टि प्रारब्ध, लेनदेन हिसाब, काल इत्यादि मूलभूत कारणों को ध्यान में रख उन पर उपाय केवल अध्यात्म ही बता सकता है !’
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक