Shri Kashi Vishwanath : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पीछले ६ वर्षाें में दर्शन लेनेवाले विदेशी नागरिकों की संख्या में वृद्धि !

अमेरिका पहले, तो इटली दूसरे और रूस तीसरे क्रमांक पर !

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन हेतु आनेवाले भारतीयों के साथ ही विदेश से आनेवाले नागरिकों की संख्या में वृद्धि हुई है । इनमें अमेरिका पहले, तो इटली दूसरे और रूस तीसरे क्रमांक पर, मलेशिया चौथे, तो स्पेन पांचवे स्थान पर हैं । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा प्रसृत आकडों के अनुसार, वर्ष २०१९ से ३१ मार्च २०२४ तक सर्वाधिक, अर्थात १०.२० प्रतिशत अमरिकी श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन लिया ।

१. इतालवी श्रद्धालुओं की संख्या ९.७८ प्रतिशत, रूसी श्रद्धालुओं की संख्या ९.६२ प्रतिशत, मलेशिया के श्रद्धालुओं की संख्या ७.६४ प्रतिशत और ५ वें क्रमांक पर स्पैनिश श्रद्धालुओं की संख्या ७.१८ प्रतिशत है । फ्रांसीसी श्रद्धालुओं की संख्या ६.८६प्रतिशत, नेदरलैंड्स के श्रद्धालुओं की संख्या ५.०७ प्रतिशत, जापान के श्रद्धालुओं की संख्या ४.१७ प्रतिशत और ब्रिटीश श्रद्धालुओं की संख्या ४.०२ प्रतिशत थी । इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, ब्राजिल, बांग्लादेश, बेल्जियम सहित कुल १३९ देशों के श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन लिया ।

२. मार्च २०२४ में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रूसी श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक, अर्थात ९.७५ प्रतिशत थी । दूसरे क्रमांक पर इतालवी श्रद्धालुओं की संख्या ९.३३ प्रतिशत, अमरिकी श्रद्धालुओं की संख्या ९.११ प्रतिशत, मलेशिया के श्रद्धालुओं की संख्या ७.६९ प्रतिशत, फ्रांसीसी श्रद्धालुओं की संख्या ६.५६ प्रतिशत, ब्रिटीश श्रद्धालुओं की संख्या ५.१६ प्रतिशत है । नेदरलैंड्स के श्रद्धालुओं की संख्या ५.०४ प्रतिशत, स्पैनिश श्रद्धालुओं की संख्या ४.२९ प्रतिशत, तो जपान के श्रद्धालुओं की संख्या ४.१९ प्रतिशत थी ।

३. वर्ष २०२३ में १०.८२ प्रतिशत अमरिकी भक्त इस मंदिर में गए । इसके उपरांत १०.५४ प्रतिशत के साथ दूसरे क्रमांक पर इटली, ८.६३ प्रतिशत के साथ तीसरे क्रमांक पर रूस, ८.१५ प्रतिशत के साथ चौथे क्रमांक पर स्पेन और ६.७६ प्रतिशत के साथ ५ वे क्रमांक पर फ्रांस के श्रद्धालु मंदिर में गए ।