Tuljabhavanidevi Temple Donation Scam : श्री तुळजापुर के पुजारी मंडल की ओर से हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संस्थापक-सदस्य अधिवक्ता (पू.) सुरेश कुलकर्णीजी का सम्मान !
पिछले ९ वर्षों से श्री तुळजाभवानी मंदिर की दानपेटी घोटाले के विरुद्ध (पू.) सुरेश कुलकर्णीजी निरंतर सघर्ष कर रहे हैं !
तुळजापुर (जिला धाराशिव), १७ मई (समाचार) – श्री तुळजाभवानी मंदिर की दानपेटी घोटाले के विरुद्ध पिछले ९ वर्षों से निरंतर संघर्ष करनेवाले हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संस्थापक-सदस्य अधिवक्ता (पू.) सुरेश कुलकर्णीजी का पुजारी मंडल की ओर से सम्मान किया गया । कुछ दिन पूर्व ही अधिवक्ता (पू.) कुलकर्णीजी के कारण सभी अपराधियों पर अपराध प्रविष्ट करने का आदेश मुंबई उच्च न्यायालय के औरंगाबाद खंडपीठ ने दिया । इस समय पुजारी मंडल के उपाध्यक्ष श्री. विपीन शिंदे ने श्रीक्षेत्र तुळजापुर में अधिवक्ता (पू.) सुरेश कुलकर्णीजी को शाल, कोडियों की माला एवं श्री तुळजा भवानी देवी का चित्र भेंट स्वरूप देकर उनका सम्मान किया ।
इस समय पुजारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री. किशोर गंगणे, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे, साथ ही श्री तुळजाभवानी मंदिर के पुजारी, भक्तगण एवं अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।
The Pujari Mandal (A body of the temple’s archakas) of Sri Tuljapur Temple, honor the founder-member of the Hindu Vidhidnya Parishad, Advocate H.H. Suresh Kulkarni
🚩 H.H. Suresh Kulkarni has been fighting continuously for the past 9 years, exposing the donation box scam in Sri… pic.twitter.com/S1CodZX6R2
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 18, 2024
पुजारी मंडल की ओर से श्री तुळजाभवानीदेवी की महाआरती !
तदुपरांत न्यायालयीन संघर्ष करने के लिए मां तुळजाभवानी ने ही बल दिया, इसलिए कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु अधिवक्ता (पू.) सुरेश कुलकर्णीजी एवं अन्य मान्यवरों ने श्री तुळजाभवानी मंदिर में देवीमां के दर्शन लिए तथा महाआरती की । इस समय देवी के पुजारी श्री. अमित कदम ने देवीमां को हार एवं श्रीफल अर्पित किया तथा प्रार्थना की । उस समय मंदिर के अनेक पुजारी उपस्थित थे ।