Pakistan Economic Crisis : दिवालियापन की कगार पर पाकिस्तान, सभी सरकारी प्रतिष्ठान बेचने की तैयारी !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने दिवालियापन के कगार पर पहुँचे पाकिस्तान के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार का काम व्यवसाय करना नहीं है, बल्कि एक अच्छा वातावरण प्रदान करना है। देश में व्यापार और निवेश के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने यहां निजीकरण आयोग की बैठक में यह घोषणा की। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की दिसंबर २०२३ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में ८८ सरकारी प्रतिष्ठान हैं।
#Pakistan on the brink of bankruptcy, to sell all Government-owned companies
All establishments will be auctioned off.#IMF #ShehbazSharif #Islamabad #Economy #POJKpic.twitter.com/upaEIjviXN
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 14, 2024
प्रधान मंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि सभी सरकारी प्रतिष्ठान बेचे जाएंगे चाहे वे लाभ कमा रहे हों या नहीं। सरकार केवल उन्हीं प्रतिष्ठानों का रखरखाव करेगी जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए निजीकरण आयोग के साथ सहयोग करने की अपील की।
संस्थाओं की होगी नीलामी !
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि प्रतिष्ठानों की बिक्री की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी। सबसे पहले, ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ प्रतिष्ठान का निजीकरण किया जाएगा। इसके लिए नीलामी आयोजित की जाएगी और इसका टेलीविजन चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।