Congress Creates Fear Psychosis : कांग्रेस को पाकिस्तान के परमाणु बम से डर लगता है । इसीलिए, वह पाक अधिकृत कश्मीर पर से देश का अधिकार छोड़ने को तैयार है ! – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
भाग्यनगर (तेलंगाना) – कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि, पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, इसलिए भारत को पाक अधिकृत कश्मीर पर बात नहीं करनी चाहिए । पाकिस्तान के परमाणु बम से डरकर भारत की सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) पाक अधिकृत कश्मीर पर से भारत का अधिकार छोड़ना चाहती है तो भी, जनता चिंता न करे ।
पाकिस्तान के एटम बम की धमकी देने वाला इंडी गठबंधन सुन ले… PoK हमारा है, इसे कोई नहीं छीन सकता। pic.twitter.com/FZxqnlh0rP
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 10, 2024
मोदीजी पुनः प्रधानमंत्री बननेवाले हैं । इसलिए, पाकिस्तान के गोलियों का उत्तर तोपों से दिया जाएगा । ऐसा वक्तव्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां की एक प्रचार सभा में ११ मई को किया ।