हिन्दू जनजागृति समिति की मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सदिच्छा भेंट !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां के पूर्व गृहमंत्री श्री. नरोत्तम मिश्रा से हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आनंद जाखोटिया ने सदिच्छा भेंट की । इस समय उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षा संबंधी चल रहे कार्य से अवगत कराया । राष्ट्र विरोधी हलाल जिहाद के संकट के विषय में जानकारी देकर इस विषय में प्रकाशित हलाल जिहाद ग्रंथ उन्हे भेंट किया गया । इस समय केसरिया जागृत हिन्दू वाहिनी की सुरेखा सक्सेना उपस्थित थीं ।