Missionary School Harass Hindu Student : बलिया (उत्तर प्रदेश) में ‘सेंट मेरी’ विद्यालय के कक्ष अध्यापक (क्लास टीचर) ने हिन्दू छात्र की काट दी चोटी !
छात्र की मां ने विद्यालय में जाकर परिवाद किया, इसलिए मुख्य अध्यापक तथा अन्य अध्यापकों ने उसके साथ भी किया अभद्र व्यवहार !
बलिया (उत्तर प्रदेश) – यहां के ‘सेंट मेरी’ नामक मिश्नरी विद्यालय में चौथी कक्षा में पढनेवाले प्रभाकर नाम के एक हिन्दू छात्र की चोटी उसके ही कक्ष के अध्यापक ने काट देने की घटना सामने आई है । पीडित छात्र के तिलक लगाने पर भी अध्यापक ने आपत्ति उठाई । इतना ही नहीं, अपितु छात्र की मां विद्यालय में परिवाद करने गई, तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया । बताया जा रहा है कि यह घटना २ मई को हुई । इस मामले में छात्र के पिता विवेकानंद सिंह ने विद्यालय के अध्यापक तथा मुख्य अध्यापक के विरुद्ध पुलिस में परिवाद प्रविष्ट (दाखिल) करने के उपरांत उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया ।
𝗛𝗶𝗻𝗱𝘂 𝘀𝘁𝘂𝗱𝗲𝗻𝘁’𝘀 ‘𝗦𝗵𝗶𝗸𝗵𝗮’ 𝗰𝘂𝘁 𝗯𝘆 𝘁𝗲𝗮𝗰𝗵𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝗦𝘁. 𝗠𝗮𝗿𝘆’𝘀 𝗦𝗰𝗵𝗼𝗼𝗹 !
📍Ballia (Uttar Pradesh)
When the student’s mother went to the school to complain, both the class teacher and the principal misbehaved with her !
Know the real face of… pic.twitter.com/EDJvLbh7ZF
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 8, 2024
१. बलिया के मरियमपूर राघोपूर के ‘सेंट मेरी स्कूल’ की मुख्य अध्यापिका का नाम सिस्टर दया दास है । विद्यालय में धर्मांतरण का षड्यंत्र भी रचा जा रहा है, ऐसी आशंका पीडित छात्र के परिवाद में व्यक्त की गई है ।
२. विवेकानंद सिंह का आरोप है कि कक्ष के अध्यापक ने चोटी रखने के कारण प्रभाकर को गली-गलौच की । अध्यापक ने कहा कि तुम चोटी रखकर विद्यालय में कैसे आए हो ? चोटी रखना तथा तिलक लगाना विद्यालय में पूर्णतः प्रतिबंधित है । ऐसा कहकर कक्ष के अध्यापक ने प्रभाकर की चोटी कैंची से काट दी ।
३. प्रभाकर की मां जब इस घटना के विरुद्ध विद्यालय में परिवाद करने पहुंची, तब अध्यापक और मुख्य अध्यापक दोनों ने मिलकर ‘तुमको जो करना है, करो !’ ऐसा उद्दंड भाषा में उन्हें उत्तर दिया । विवेकानंद ने परिवाद में यह भी कहा है कि यह हिन्दू धर्म का अनादर है ।
संपादकीय भूमिका
|