PM Modi On Muslims : मुसलमानों को आत्मपरीक्षण करने की आवश्यकता !
|
नई देहली – मैं यह पहली बार ही बोल रहा हूं । मैं मुसलमान समाज के सुशिक्षित लोगों को आत्मपरीक्षण करने को बता रहा हूं । देश इतनी प्रगति कर रहा है । यदि आप के समाज में न्यूनता लग रही हो, तो उसके कारण क्या हैं, इसका विचार करें ! कांग्रेस के कार्यकाल में आप को सरकारी व्यवस्था का लाभ क्यों नहीं का मिला ? एक बार आत्मपरीक्षण कर निर्णय लें ! आप के बच्चों का भविष्य खराब न करें, ऐसा वक्तव्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हिन्दी समाचार वाहिनी से विशेष वार्तालाप करते समय दिया ।
पहली बार, मैं मुस्लिम समुदाय से आत्ममंथन करने को कह रहा हूं।
आप यह सोचते रहेंगे कि सत्ता में किसे बिठाएंगे और किसे उतारेंगे, तो उसमें आप अपने बच्चों का भविष्य ही खराब करेंगे। pic.twitter.com/cOW6v7svAP
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2024
इस समय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
१. वर्ष २००२ के पहले प्रत्येक १० वर्षों में ७ वर्ष गुजरात में दंगे होते थे; परंतु २००२ के उपरांत गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ ।
३. वैश्विक स्तर पर मुसलमान समाज में परिवर्तन हो रहे है । आज मैं खाडी देशों में जाता हूं । मुझे वहां व्यक्तिगत स्तर पर बहुत आदर-सम्मान मिलता है और भारत को भी मिलता है । ‘योग’, सऊदी अरेबिया में अधिकृत पाठ्यक्रम का विषय है । भारत में मैं यदि योग के विषय में बोलता हूं, तो आप कहते हो कि, ‘मोदी मुसलमान विरोधी हैं !’
Muslims need to introspect – Prime Minister Modi’s appeal.
Why were you deprived of the benefits from the Administration you enjoy today, during the Congress’s rule ? – Prime Minister
Prime Minister Modi further urged Muslims to contemplate by saying:
👉 ‘Before 2002, at… pic.twitter.com/8sGtvKJw5k
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 7, 2024
४. कोई भी समाज श्रमिक जैसा जीवन जीए, ऐसी मेरी इच्छा नहीं है ।
५. हम न इस्लाम के विरोध में हैं, न मुसलमानों के ! मैंने जब तीन तलाक निरस्त करने का कानून किया, तब मुसलमान भगिनियों को लगा कि, ‘मैं वास्तविक काम करनेवाला हूं ।’ जब मैंने कोरोना प्रतिबंध टीका लाया, तब भी लोगों को वैसा ही लगा । हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते है ।