कहां विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और कहां संत !
सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
आधुनिक चिकित्सक ( डॉक्टर) अधिवक्ता, लेखापाल (एकाउंटेंट) आदि सभी अपने क्षेत्र के प्रश्नों के उत्तर तत्काल नहीं बता सकते । ‘प्रश्न का अध्ययन कर,जांच कर, आगे उत्तर बताता हूं’, ऐसा वे कहते हैं । इसके विपरीत संत एक ही क्षण में किसी भी प्रश्न का कार्यकारण भाव तथा उपाय बताते हैं , जो आधुनिक विशेषज्ञ कभी भी नहीं बता सकते !’
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक