Forest Fire Reaches Temple: अल्मोडा (उत्तराखंड) के वनों में लगी आग आग मंदिर तक पहुंची : श्रद्धालुओं में भगदड़
देहरादून – उत्तराखंड के वनों की आग विकराल बनती जा रही है । ५ मई को अल्मोडा के जंगलों लगी विकराल आग दूनागिरी मंदिर तक पहुंची । वन की आग ने वहां के एक मंदिर को चारों ओर से घेर लिया । आग दिखते ही प्राण बचाने के लिए श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे ।
वन विभाग के दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आगे को बुझाया । इससे बड़ी दुर्घटना चल गई । श्रद्धालु सुरक्षित हैं । अबतक वन में आगलगी की ८८६ से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं । इन घटनाओं में ५ लोगों की मृत्यु हुई है तथा ५ लोग घायल हुए हैं ।
राज्य सरकार ने वनों में आगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए वायुसेना और ‘एन.डी.आर.एफ.’ से सहायता लेने का निर्णय लिया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वन विभाग ने वन की आग पर नियंत्रण पाने के लिए नियुक्त अग्निशमन दल के जवानों और तिहाडी श्रमिकों का जीवन बीमा कराने का निर्णय लिया है ।