Afghan Diplomat Arrested : सोने की तस्करी प्रकरण में अफगानिस्तान की राजनीतिक महिला अधिकारी को मुंबई में पकडा !
मुंबई (महाराष्ट्र) – भारत दौरे पर आई अफगानिस्तान की राजनीतिक महिला अधिकारी झाकिया वर्दाक को २५ किलो सोने की तस्करी करते समय २५ अप्रैल के दिन मुंबई हवाईअड्डे पर पकडा गया । इस सोने की कीमत १८ करोड ६० लाख रुपए है । वर्दाक के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर सोना जब्त किया गया है । ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने यह समाचार दिया है । अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार के समय झाकिया वर्दाक की मुंबई के काउंसिल जनरल के रूप में नियुक्ति की गई थी ।
पहले अधिकारियों ने वर्दाक के बैग में सोना होने के विषय में प्रश्न पूछने पर उसने अधिकारियों को उडते-उडते उत्तर दिए । इसके उपरांत महिला पुलिस अधिकारी वर्दाक की तलाशी लेने के लिए उसे दूसरे कमरे में ले गई । जहां वर्दाक की जैकेट, लेगिंग्ज, ‘नी कैप’ और बेल्ट में सोना मिला । जिसमें प्रत्येक १ किलो वजन के २४ कैरेट सोने के २५ बार शामिल थे । कुछ माह पूर्व भारत में अफगानिस्तान का दूतावास बंद किया गया है ।