भारत ने हमेशा अप्रवासियों की मदद की है ! – विदेश मंत्री एस जयशंकर
भारत ने अमेरिका के इस आरोप को खारिज कर दिया कि भारत अप्रवासियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करने वाला देश है !
(“ज़ेनोफ़ोबिक” “का अर्थ है अप्रवासियों के साथ असंतोष”)
नई देहली – विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत को “विदेशी विरोधी” कहने और इसे “आर्थिक रूप से परेशान देशों” की श्रेणी में रखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन की आलोचना की है । उन्होंने कहा, ”भारत एक विशेष देश है। भारतीय अपने मेहमानों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए जाने जाते हैं।
India has always welcomed immigrants – EAM S. Jaishankar
India dismisses US’s accusation that India is xenophobic#JoeBiden#Geopolitics #Diplomacy pic.twitter.com/rJI5Hjj6XU
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 5, 2024
दुनिया के इतिहास में भारत एक ऐसा देश है, जिसने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है। इसलिए विभिन्न संप्रदायों के लोग भारत आते हैं।” बायडन ने भारत को ‘ज़ेनोफ़ोबिक’ (विदेशी विरोधी) देश कहा है।साथ ही इसे (‘ज़ेनोफ़ोबिक’ होने को) उन्होंने भारत के आर्थिक रूप से विकास न करने का कारण बताया है। एस. जयशंकर ने इस बयान को बेमतलब का कहा है ।