Pakistan Army Chief : भारत हमारा कट्टर प्रतिद्वंद्वी है ! – पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पुन: एक बार भारत पर विषवमन किया है। उन्होंने वक्तव्य दिया है कि ‘भारत हमारा कट्टर प्रतिद्वंद्वी है।’
India is our arch-rival. – Pakistan Army Chief Asim Munir.
This is a tight slap to all sympathizers of Pakistan in India. Pakistan has always been a troublesome neighbour since its creation, so it is better to devise a permanent solution for it.#pakistanidrama #PakistanArmy pic.twitter.com/R6hYFIRtGj
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 3, 2024
जनरल मुनीर ने फरवरी २०१९ में भारत द्वारा बालाकोट में किए गए हवाई आक्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी वायुसेना ने एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया था। पाकिस्तान, कश्मीर को नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देता ही रहेगा।
संपादकीय भूमिकायह भारत के उन पाक प्रेमियों के मुंह पर तमाचा है, जो पाकिस्तान से मित्रता की मांग करते रहते हैं। पाकिस्तान की पूंछ सदा टेढी ही रहेगी, उसका अस्तित्व सदा के लिए समाप्त करना ही योग्य होगा ! |