Shopping Complex Thiruvannamalai : तिरुवन्नमलाई के श्री अरुणाचलेश्वर मंदिर के सामने ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ का निर्माण नहीं किया जाएगा !
‘तमिलनाडु हिन्दू धर्मादाय विभाग’ ने उच्च न्यायालय को दी जानकारी !
चेन्नई – ‘तमिलनाडु हिन्दू धर्मादाय विभाग’ (एच. आर. एंड सी. ई.) ने तिरुवन्नमलाई के श्री अरुणाचलेश्वर मंदिर के राजगोपुरम के सामने ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ नहीं बनाने की बात उच्च न्यायालय को बताई है । यह मंदिर के भक्तों की बड़ी विजय है ।
On 10.11.2023 I had brought the issue of illegal constructions of 150 shops in temple land right in front of the Rajagopuram of Sri Arunachaleswarar temple, Tiruvannamalai- an ancient and architecturally important temple – before the Hon’ble Special Bench that was hearing temple… pic.twitter.com/XHHfVBydrb
— trramesh (@trramesh) April 30, 2024
यह बयान मंदिर कार्यकर्ता श्री टी.आर. रमेश ने ३० अप्रैल २०२४ को ‘एक्स’ पर प्रसारित ‘पोस्ट’ में दिया है ।
No shopping complex to be constructed in front of Sri Arunachaleswar Temple in #Tiruvannamalai
Hindu Religious & Charitable Endowments Department (HR & CE), Government of Tamil Nadu, confirms to High Court
'This is a major victory for the devotees of the temple'
– @trramesh… pic.twitter.com/tlnNtZFh7X— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 2, 2024
पिछले वर्ष नवंबर में यह विषय न्यायालय के समक्ष उपस्थित करने पर इस प्रकरण में सुनावाई करने वाले खंडपीठ ने यह निर्माणकार्य तुरंत रोकने का आदेश दिया था । इस विषय में टी.आर. रमेश ने हिन्दुत्वनिष्ठ नियतकालिक पत्र ‘स्वराज्य’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि यह निर्माण धरोहर स्थल के सौंदर्य को हानि पहुंचाने वाला था ।