Goldy Brar Killed : खालिस्तानी आतंकवादी गोल्डी बरार की अमेरिका में हत्या !
|
नई देहली – पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या प्रकरण के मुख्य आरोपी सतिंदरजीत सिंह उपनाम गोल्डी बरार की अमेरिका में गोली मारकर हत्या की गई । उसकी हत्या का दायित्व उसके प्रतिस्पर्धी समूह के डल्ला-लखबीर द्वारा स्वीकारने की बात कही जा रही है । सामाजिक माध्यमों पर यह समाचार प्रसारित हुआ होगा, तो भी अभी तक इसे सरकारी स्तर पर अधिकृत समर्थन नहीं मिला है ।
#Khalistaniterrorist Goldy Brar killed in #USA ; yet to be confirmed by official agencies#GoldyBrar is the main accused in the Sidhu Moosewala murder
Dalla-Lakhbir of his rival gang are said to have claimed responsibility for the murder
गोल्डी बरार l #LawrenceBishnoi
Video… pic.twitter.com/RTmDLXK2jU
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 1, 2024
गोल्डी बरार लॉरेंस समूह का कुख्यात गुंडा था । सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य संदेहास्पद आरोपी के रूप में पंजाब पुलिस को, साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस को वह चाहिए था । गोल्डी को केंद्र सरकार ने ‘खालिस्तानी आतंकवादी’ घोषित किया था । वह खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा’ से संबंधित था । वह अनेक हत्या, हथियारों की तस्करी और आतंकवादी कार्यवाहियों में भी सहभागी था ।