राष्ट्रध्वज का अनादर टालने के लिए मुंबई के उपनगरों में जनजागृति !

मुंबई – १ म‌ई को महाराष्ट्र राज्य गठन दिवस पर मार्गों पर अथवा अन्यत्र राष्ट्रध्वज गिरे मिलने पर उन्हें उठाकर संबंधित तहसील कार्यालय में अथवा जनपद स्तर के कार्यालय में अधिकारी को सौंपें, यह अपील मुंबई जनपद के उप जिलाधिकारी संदीप निचित ने किया है । प्लास्टिक और कागदी राष्ट्रध्वज का दुरुपयोग रोकने के विषय में जनजागृति करने के लिए मुंबई के उपनगरों में जनपद स्तर पर तथा अंधेरी, बोरीवली और मुलुंड इन स्थानों पर समितियां गठित की गई हैं । राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जनजागृति भी की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति पिछले २३ वर्षों से राष्ट्रध्वज का अवमान रोकने के लिए शासन और प्रशासन को बारंबार ज्ञापन देना, जनजागृति करना जैसे अभियान चला रही है । अब इस अभियान का संज्ञान शासकीय स्तर पर भी लेकर उस दिशा में कार्य होना, इस अभियान की सफलता का प्रमाण है !