Gujarat ATS Operation : गुजरात के समुद्र में नौका से ६० करोड रुपए का १७३ किलो नशीला पदार्थ जब्त

पिछले ३ दिनों में गुजरात से ८९० करोड रुपए के नशीले पदार्थ जब्त

कर्णावती (गुजरात) – भारतीय तटरक्षक दल ने गुजरात में पोरबंदर के समीप समुद्र में भारतीय नौका से ६० करोड रुपए का १७३ किलो ‘हशीश’ यह नशीला पदार्थ जब्त किया । पाकिस्तान के पसनी बंदरगाह से यह नशीला पदार्थ लाया गया था ।

इस प्रकरण में तुकाराम आरोटे, उपनाम साहू और हरिदास कुलाल, उपनाम पुरी इन दोनों को तटरक्षक दल ने बंदी बनाकर गुजरात आतंकवादी विरोधी दल को सौंप दिया है । ये दोनों महाराष्ट्र के निवासी हैं । पिछले ३ दिनों में गुजरात से ८९० करोड रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं ।

१. गुजरात आतंकवाद विरोधी दल ने २८ अप्रैल को महाराष्ट्र के कैलास सानप और दत्ता आंधळे को द्वारका शहर से बंदी बनाया था, तथा अली असगर, उपनाम आरिफ बिदाना को मांडवी से बंदी बनाया गया था । ये पांचो लोग पाकिस्तान स्थित नशीले पदार्थ माफिया फिदा के संपर्क में थे ।

२. नशीला पदार्थ नियंत्रण विभाग (एन.सी.बी.) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दल ने अंतर्राज्य नशीले पदार्थों की तस्करी प्रकरण में और ६ लोगों को राजस्थान से बंदी बनाया । साथ ही सिरोही जिले से ४५ करोड रुपए के नशीले पदार्थ भी जब्त किये ।