भूतपूर्व प्रधानमंत्री देवेगौडा का पोता एवं सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर यौन-शोषण का आरोप
कर्नाटक सरकार द्वारा विशेष अन्वेषण दल की स्थापना
बेंगळुरू (कर्नाटक) – जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के हासन लोकतंत्र चुनावक्षेत्र के सांसद एवं वर्तमान के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना पर यौन-शोषण के आरोपों को लेकर जांच के लिए विशेष अन्वेषण दल की स्थापना की जानेवाली है । प्रज्वल रेवन्ना भूतपूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौडा के पोते है । यौन-शोषण के एक सहस्र से अधिक वीडियोज सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुए है । इस प्रकरण में कर्नाटक राज्य महिला आयोग द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री से जांच करने के लिए विशेष दल तैयार करने की मांग की गई थी । एक ओर अन्वेषण दल की स्थापना की जा रही है, तो दूसरी ओर प्रज्वल रेवन्ना २७ अप्रैल को जर्मनी चले गए हैं । ये स्पष्ट नहीं हो सका कि वे वापस कब आएंगे ।
(सौजन्य : India Today)
भाजपा एवं जनता दल (संयुक्त) ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि यह रेवन्ना की अपकीर्ति (बदनामी) करने का प्रयास है तथा इस प्रकरण के अंतर्गत नवीन गौडा नामक व्यक्ति की जांच की जाए ।