Modi Deity Election : प्रधानमंत्री मोदी ने देवताओं के नाम पर मत मांगे इसलिए, उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगे !
देहली उच्च न्यायालय में याचिका
नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगे आचारसंहित भंग प्रकरण पर आगामी २९ अप्रैल को देहली उच्च न्यायालय में सुनवाई होनेवाली है । अधिवक्ता आनंद एस. जोंधळे ने यह आरोप करते हुए इस विषय में याचिका प्रविष्ट (दाखिल) कर प्रधानमंत्री मोदी को ६ वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है । इस याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी देवता और मंदिर का नाम लेकर लोगों से मत मांग रहे हैं ।
Petition in Delhi High Court
Ban PM Modi from contesting elections as he sought votes in the names of deities#ModelCodeOfConduct#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/pattOecsUW
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 26, 2024
प्रधानमंत्री ने ९ अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाषण करते समय हिन्दू देवता, सिख देवता और उनके प्रार्थनास्थलों के नाम पर मत (वोट) मांगे थे । मोदी ने ‘श्रीराममंदिर निर्माण, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का विकास, गुरुद्वारों के लंगर में लगने वाली वस्तुओं को जीएसटी मुक्त करना, अफगानिस्तान से ग्रंथसाहिब ग्रंथ भारत लाने का उल्लेख किया था ।