Gyanvapi Case : ज्ञानवापी में सर्वेक्षण का निर्णय देनेवाले न्यायमूर्ति को फिर एकबार धमकियां !

  • न्यायमूर्ति की सुरक्षा में वृद्धि !

  • न्यायमूर्ति को विदेश से धमकी के दूरध्वनि आना, यह प्रशासन के लिए लज्जाजनक !

न्यायमूर्ति रवि कुमार दिवाकर

वाराणसी – ज्ञानवापी में सर्वेक्षण का निर्णय घोषित करनेवाले न्यायमूर्ति रवि कुमार दिवाकर को विदेश से धमकी के दूरध्वनि आ रहे हैं । न्यायमूर्ति ने कहा, ‘पिछले २० से २४ दिनों में मुझे १४० ‘कोड नंबर’ से अनेक बार धमकी के दूरध्वनि आए हैं ।’ न्यायमूर्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस संदर्भ में परिवाद किया है । इस प्रकरण का ‘साइबर सेल’ द्वारा अन्वेषण किया जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने कहा, ‘इसमें जो सत्य उजागर होगा, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।’

१. ज्ञानवापी अभियोग का निर्णय देने के उपरांत सुर्खियों में आनेवाले रवि कुमार दिवाकर वर्तमान में बरेली में ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट २’ में न्यायमूर्ति है ।

२. कुछ समय पूर्व उन्होंने मौलाना तौकीर रजा को वर्ष २०१० के दंगों के प्रकरण में मुख्य अपराधी के रूप में घोषित किया था । इस समयावधि में न्यायमूर्ति रवि कुमार दिवाकर को विदेश से दूरध्वनि कर धमकाना आरंभ हुआ था ।

३. इस धमकी के पश्चात प्रशासन ने न्यायमूर्ति की सुरक्षा अधिक कडी कर दी है ।