Muslims Freedom Fighters : (और इनकी सुनिए…) ‘स्वतंत्रता संग्राम में सर्वाधिक बलिदान मुस्लिमों का !’ – एच. आंजनेय, भूतपूर्व मंत्री, कर्नाटक
मुसलमानों के मत पर जीवित कांग्रेस नेता का लज्जाजनक (शर्मनाक) वक्तव्य !
चित्रदुर्ग (कर्नाटक) – कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने वक्तव्य देते हुए कहा था, ‘मुस्लिमों को भाजपा मानसिक कष्ट दे रही है ।’ कर्नाटक के भूतपूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के ज्येष्ठ नेता एच. आंजनेय ने चित्रदुर्ग में बोलते समय उसका समर्थन किया । उन्होंने कहा, ‘कोई चाहे कितना भी कष्ट क्यों न दें, तब भी देशवासियों को देश छोडकर जाने का प्रश्न ही नहीं उठता । यहां रहनेवाले सभी लोग एक ही माता के बालक हैं । मुस्लिम भी स्वतंत्रता संग्राम में सहभागी हुए थे । ब्रिटीश जब गोलीबार करते थे, तब क्या वे ‘यह मुसलमान, सिक्ख, लिंगायत, ब्राह्मण ऐसा कहते थे ? ब्रिटिशों को भगा देने में सर्वाधिक बलिदान मुस्लिमों का ही है ।’
आंजनेय ने आगे कहा, ‘हमने ही देश की नींव रख्खी है । हम ही जीतेंगे, हम ही देश पर राज करेंगे ! (दिवास्वप्न में रांचनेवाले आंजनेय ! – संपादक) ७५ प्रतिशत हिन्दू हमारे पक्ष में हैं । मुस्लिमों को भाजपा से कुछ भी नहीं चाहिए; परंतु हिन्दुओं को भाजपा ने क्या दिया ? हिन्दू शब्द बताकर उन्होंने हिन्दुओं को पीछे ढकेल दिया है ।’
In India’s freedom struggle, most sacrifice made by Muslims ! – H Anjaneya, Congress Leader and Former Minister, Karnataka
A shameless statement made by a leader of #Congress – a party whose whole existence depends on the Mu$l!m votebank !
If Mu$l!ms sacrificed the most in… pic.twitter.com/GQrxlElnlQ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 24, 2024
संपादकीय भूमिकायदि देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वाधिक बलिदान मुस्लिमों का है, तो उन्होंने देश का विभाजन क्यों होने दिया ? इस प्रकार के संतापजनक वक्तव्य कर कांग्रेस हिन्दुओं द्वारा किए गए त्याग का अनादर ही कर रही है । ऐसी कांग्रेस को हिन्दू कभी भी नहीं भूलेंगे ! |