Pakistan Human Rights Violation : ब्रिटिश संसद में मानवाधिकार संगठन ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर जानकारी मांगी !

लंदन (इंग्लैंड) – ब्रिटिश संसद में ‘ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप फॉर पाकिस्तानी माइनॉरिटीज’ नामक संस्था, जो पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों के लिए लड़ती है, पाकिस्तान पर आधारित एक शोध कर रही है । इसके लिए इस संगठन ने ‘गुलाम बनाकर बलपूर्वक मजदूरी कराने तथा इसका धार्मिक अल्पसंख्यकों पर प्रभाव’ विषय पर शोध आरंभ किया है । इस संगठन का कहना है कि इसके द्वारा पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के चक्र को तोड़ने का अवसर मिला है ।

इसके लिए इस संगठन ने पाकिस्तानी हिन्दुओं के लिए कार्य करने वाले लोगों से २९ अप्रैल तक इस विषय पर अपराध के आंकड़े, जानकारी अथवा रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है । संगठन की ओर से अनुरोध है कि उपरोक्त जानकारी कंप्यूटर के पते info@insightuk.org पर ई-मेल करें । पाकिस्तान के हिन्दुओं के लिए कार्य करनेवाले मुंबई के श्री. महेश वासु ने यह जानकारी ‘सनातन प्रभात’ को दी ।

मीरपुरखास में दो मुसलमानों ने एक हिन्दू युवक की हत्या कर दी !

पिछले महीने ३० मार्च को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीरपुरखास में हुई एक घटना में २ मुसलमानों ने कांजी मेघवार नाम के एक हिन्दू युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी । आरोपियों के नाम समीर तथा अब्दुल गफूर हैं । कांजी कराची में एक कपड़े की दुकान में काम करता था । यहां के सहराब थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है । उर्दू दैनिक ‘अवामी आवाज’ में यह समाचार छपा है । यह जानकारी पाकिस्तान में हिन्दुओं के लिए काम करने वाले मुंबई के श्री. महेश वासु ने ‘सनातन प्रभात’ को दी ।

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तान में असुरक्षित अल्पसंख्यक हिन्दू ।