WB Violance : जहां हिंसा हुई वहां चुनाव न कराएं ! – कोलकाता उच्च न्यायालय
रामनवमी के समय मुर्शिदाबाद (बंगाल) में हिंसा के प्रकरण में कोलकाता उच्च न्यायालय का आदेश
मुर्शिदाबाद (बंगाल) – मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के संबंध में कोलकाता उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई थी । इस पर सुनवाई करते समय न्यायालय ने राज्य सरकार को प्रतिज्ञापत्र दाखिल करने के लिए बताया । साथ ही न्यायालय ने चुनाव आयोग को वर्तमान स्थिति देखते हुए जिले के बेरहामपुर चुनाव क्षेत्र का चुनाव आगे बढाने के लिए बताया । इस समय न्यायालय ने कहा, ‘यदि लोग २४ घंटे शांति से कोई भी त्यौहार आनंद से मना नहीं सकते, तो ऐसे चुनाव क्षेत्र में लोकसभा चुनाव न करें ।
Postpone #elections in violence-stricken region !
– Calcutta High Court’s order in the #Murshidabad (#Bengal) #RamNavami violence case !
This is an embarrassment for the #TrinamoolCongress !
If the HC feels the situation is unfit for even conducting elections – an important… pic.twitter.com/VHQHXlKx4N
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 23, 2024
आदर्श आचारसंहिता लागू होने पर भी लोगों के २ समूह झगडते हैं, तो उन्हें उनके प्रतिनिधियों को मतदान करने का अधिकार नहीं ।
(सौजन्य : India Today)
इस प्रकरण में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एन.आई.ए. ने) जांच करने की मांग करने वाली याचिका प्रविष्ट की थी । इस पर अब अगली सुनवाई २६ अप्रैल को होने वाली है ।
संपादकीय भूमिका
|