भारत पाकिस्तान और चीन सीमा पर ३ सहस्र मिसाइलें तैनात करेगा !
कंधे से रॉकेट लॉन्चर द्वारा दाग सकेंगे मिसाइलें !
नई देहली – भारत ने चीन और पाकिस्तान की सीमा पर ३ सहस्र मिसाइलें तैनात करने की योजना बनाई है । विशेषता यह है कि कंधे पर रखकर मिसाइलें लॉन्चर द्वारा दागी जा सकती हैं । इसके लिए ६ सहस्र ८०० करोड रुपए की योजना बनाई गई है । इस योजना को ‘वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम’ नाम दिया गया है । इसके अंतर्गत ५०० लांचर और लगभग ३ सहस्र मिसाइलें खरीदी जाएंगी । ये मिसाइलें देश में ही बनाई जाने वाली हैं ।
(सौजन्य : MKN NEWS)
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इन मिसाइलों द्वारा शत्रु के ड्रोन, लडाकू विमान और हेलीकॉप्टर नष्ट किये जा सकेंगे ।
India to deploy 3,000 missiles on Pak-China border
Missiles that can be fired from rocket launchers placed on the shoulder
These missiles can destroy enemy drones, fighter jets and helicopters#AirDefence #China#IndoPakBorder #IndianArmy
Image Courtesy : @thefirstindia pic.twitter.com/PpkvxsAPkA— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 22, 2024