India G20 Appreciated : भारत की अध्यक्षता में संपन्न ‘जी-२०’ परिषद की ‘आई.एम्.एफ्.’ और विश्व बैंक द्वारा प्रशंसा
वॉशिंग्टन – भारत की अध्यक्षता में संपन्न ‘जी-२०’ परिषद की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम्.एफ्.) और विश्व बैंक ने प्रशंसा की है । ‘आई.एम्.एफ्.’ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक अमेरिका में चल रही है । लोकसभा चुनावों के कारण वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन् इस बैठक में उपस्थित नहीं रह पाई । भारत के वित्तिय व्यवहार सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख शक्तिकांता दास जैसे उच्च अधिकारी इस बैठक में सहभागी हुए हैं । बैठक में बताया गया कि भारत की अध्यक्षता में संपन्न ‘जी-२०’ परिषद में जागतिक सूत्रों पर जिस प्रकार से एकमत हुआ, वह प्रशंसनीय है ।
The ‘G-20’ summit which was presided by India wins accolades from the IMF and the World Bank#G20#IMFMeetings #India pic.twitter.com/sr90IseUsc
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 20, 2024
भारतीय आर्थिक प्रणाली की भी प्रशंसा !
इस बैठक में ‘वित्तीय नीतियों के कारण भारत सहित उदयोन्मुख आर्थिक प्रणालियों में आर्थिक स्थैर्य रखा जाता है’, ऐसा बताकर भारत की प्रशंसा की गई । इस बैठक में जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए वित्त की आपूर्ति कैसी की जाए ? इस विषय पर चर्चा हुई । वर्तमान में ब्राजिल की अध्यक्षता में ‘जी-२०’ परिषद होनेवाली है । १७ और १८ अप्रैल को ‘जी-२०’ अर्थमंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नर की बैठक हुई । इस समय वित्तिय व्यवहार सचिव अजय सेठ ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरेबिया, जापान, ब्राजिल और दक्षिण आफ्रिका के वित्तिय व्यवहार सचिवों के साथ द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की ।