Myanmar Rohingyas : म्यानमार में रोहिंग्या मुसलमानों के संगठन द्वारा १ सहस्र ६०० हिन्दुओं को बंधक बनाया गया !
इस संगठन को है म्यानमार की सेना का समर्थन
यांगून (म्यानमार) – रोहिंग्या मुसलमानों ने वर्ष २०१७ में म्यानमार के राखीन राज्य में बडी संख्या में हिन्दू एवं बौद्ध लोगों की हत्या की थी । अब अराकान प्रांत के बुथिदुआंग में १ सहस्र ६०० से अधिक हिन्दू एवं १२० बौद्ध धर्मियों को रोहिंग्या मुसलमानों के सशस्त्र संगठन द्वारा बंधक बनाया गया है । ये समाचार ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ द्वारा प्रसारित किए गए है । विशेष बात यह है कि यह दुष्कृत्य करनेवालों को म्यानमार सेना का समर्थन है, ऐसा कहा जाता है।
म्यानमार की सेना द्वारा धर्मांध मुस्लिमों को स्थानीय समुदायों में आतंक फैलाने का काम सौंपा गया है । म्यानमार की सेना नवेंबर २०२३ से ‘अराकान आर्मी’ के विरुद्ध लड रही है । म्यानमार सेना ने ‘अराकान रोहिंग्या सैल्वेशन आर्मी’ एवं ‘अराकान रोहिंग्या आर्मी’ को ‘अराकान आर्मी’ के विरुद्ध लडने के लिए हथियार एवं सैनिकी प्रशिक्षा दी है । रोहिंग्या आतंकवादी केवल घर ही नहीं लूटते, अपितु लोगों का अपहरण कर उनके घर भी जला रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकाभारत सरकार को हिन्दुओं की रक्षा के लिए म्यानमार सरकार से आवाज उठानी चाहिए, धर्माभिमानी हिन्दुओं को ऐसा ही लगता है ! |