Rajasthan BJP Death Threat : (और इनकी सुनिए…) ‘हिन्दुओं के लिए उठनेवाली आवाज बंद की जाएगी !’ – राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ता को मिली धमकी !
राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ता को मिली सिरच्छेद करने की धमकी !
कोटा (राजस्थान) – यहां के उद्योगनगर के भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार के घर के द्वार पर एक कागज चिपका हुआ दिखाई पडा । इस कागज पर धमकी दी गई है कि, ‘गुस्ताख-ए-रसूल के लिए (प्रेषित मुहंमद पैगंबर का अनादर करनेवाले को) एक ही दंड है, शरीर से सिर अलग, सिर से शरीर अलग । आप हिन्दुओं के लिए बहुत आवाज उठाते हो । अब आप की आवाज बंद की जाएगी । हम अल्लाह के सेवक हैं, आप को नहीं छोडेंगे । अब आप को राम बचाता है क्या, यह देखूंगा ।’ इस मामले में पुलिस में परिवाद लिखवाया गया है । वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप सैनी ने बताया कि मनोज की सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर पुलिस कर्मचारियों का प्रबंध किया गया है । जांच के लिए पथक बनाया गया है ।
मनोज ने बताया कि जनवरी में अयोध्या में संपन्न श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के समय वहां झंडे लगाने की बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था । परिसर में भगवे झंडे लगाते समय कुछ लोगों ने मंदिर के पास बकरी बांधी । इस मय कुछ लोगों के साथ मार-पीट हुई । उन लोगों को हत्या तथा बम से उडा देने की धमकी दी थी । तब पुलिस थाने में परिवाद लिखवाया गया था । संभव है कि उसी धमकी को लेकर अब यह धमकी मिली है ।
संपादकीय भूमिकाराजस्थान में भाजपा की सरकार है, इसलिए ऐसी धमकियां देने का किसी का साहस नहीं होगा, ऐसा धाक निर्माण किया जाना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है ! |