समान नागरी कानून का पुनरुच्चार !
|
नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में १४ अप्रैल को लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र प्रकाशित किया गया है । इस घोषणापत्र में समान नागरी कानून करने का पुनरुच्चार किया गया है । साथही मुंबई-कर्णावती (अहमदाबाद) की भांति उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत में भी बुलेट ट्रेन चलेगी । निर्धनों के लिए ३ करोड आवास बनाए जाएंगे, निःशुल्क राशन, घर-घर तक पाईप लाईन से गैस आदि के साथ अनेक आश्वासन इसमें दिए गए हैं ।
प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणापत्र प्रकाशित करते समय कहा कि, समान नागरी संहिता भारतीय संविधान के अनुच्छेद ४४ में राज्य की नीति के मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में अंतर्भूत है । हमें विश्वास करना चाहिए कि, जब तक भारत में समान नागरी संहिता लागू नहीं होगी, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिलेंगे । भाजपा सर्वोत्तम परंपराओं से प्रेरित समान नागरी संहिता बनाने के लिए कटिबद्ध है ।
(सौजन्य : Republic World)
घोषणापत्र के कुछ आश्वासन !
१. ७० वर्ष से अधिक प्रत्येक वृद्ध व्यक्ति को आयुष्मान योजना की कक्षा में लाया जाएगा
२. ७० वर्ष से अधिक प्रत्येक वृद्ध व्यक्ति, फिर वह निर्धन, मध्यमवर्गीय अथवा उच्च मध्यमवर्गीय हो, ५ लाख रुपयों तक निःशुल्क उपचार सुविधाएं मिलेगी
३. निवेश के माध्यम से जीवन-यापन, जीवन का स्तर और नौकरियों पर ध्यान देने का प्रयत्न
४. सहकार के माध्यम से समृद्धि, इस दृष्टिकोण से भाजपा राष्ट्रीय सहकार नीति लाएगी
५. जेनेरिक औषधियों के केंद्र और बढाए जाएंगे
६. करोडो लोगों का बिजली का बिल शून्य करने का प्रयत्न करेंगे
७. महिला सक्षमीकरण को प्रधानता दी जाएगी
८. तीन करोड महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा