Myanmar Sittwe : म्यांमार में परिस्थिति बिगडने से भारत ने सिटवे स्थित दूतावास के कर्मचारियों को हटाया !
३ भारतीय युवकों का हुआ है अपहरण !
नई देहली – भारत के पडोसी देश म्यांमार में सेना और जनता के बीच संघर्ष चल रहा है और वहां की स्थिति विकट होती जा रही है । भारत में बताया कि, वहां की अनिश्चित सुरक्षा परिस्थिति ध्यान में लेकर म्यांमार के सिटवे में स्थित वाणिज्य दूतावास से कर्मचारियों को यांगून में ले जाया गया है ।
१. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि, भारत म्यांमार की परिस्थिति पर बारीकी से ध्यान रखे हुए है । अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । मंडाले स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यरत है ।
२. ३ भारतीय युवकों का अपहरण होने के समाचार के विषय में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा कि, भारतीय दूतावास इस प्रकरण पर काम कर रहा है और ये युवक जल्द ही स्वदेश वापस आएंगे, ऐसी आशा है ।
३. १ फरवरी ,२०२१ के दिन सेना द्वारा सत्ता छीनने से म्यांमार में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना करने की मांग के लिए व्यापक हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं ।