Salwan Momika : नार्वे के समाचार पत्र और न्यूज़ चैनलों ने मेरे मृत्यु की झूठी खबर प्रकाशित की ! – सालवान मोमिका

कुरान जलानेवाला सालवान मोमिका जीवित !

कुरान जलानेवाला सालवान मोमिका

ओस्लो (नार्वे) – मैं जीवित हूं । नार्वे के समाचार पत्र और न्यूज़ चैनलों ने मेरी मृत्यु की झूठी खबर प्रकाशित की, ऐसा इस्लाम के कट्टर टिप्पणीकार और कुरान जलानेवाले सालवान मोमिका ने बताया ।

उन्होंने आगे कहा ,”इस्लाम पर संदेह करनेवाले अथवा टिप्पणी करनेवाले प्रत्येक को डराना यह ऐसे प्रसारमाध्यमों का ध्येय है । उनके ऐसे समाचारों को मैं नहीं डरूंगा । नार्वे के अधिकारियों ने मेरे ऊपर अन्याय किया, तो भी मैं शरणागति स्वीकार नहीं करूंगा । मैं जहां उतरा था, वहां से पुलिस ने मुझे तुरंत बंदी बनाया और मेरा मोबाइल निकाल लिया । उन्होंने मुझे किसी से भी बात नहीं करने दी । उन्होंने मुझे न्यायालय में उपस्थित किया । न्यायालय ने निर्णय देते हुए कहा, ‘ आपके द्वारा (मोमिका ने) नार्वे की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा निर्माण करने के कारण आपको बंदी बनाया गया है ।’ मैंने उन्हें बताया कि आपका कारावास अथवा आपका न्यायालय मुझे डरा नहीं सकता । इस्लाम द्वारा अनेक देशों पर नियंत्रण करने से और वहां की लडकियों का बलात्कार करने से आप प्रसन्न हैं, ऐसा दिखता है ।” इसके उपरांत पुलिस मुझे न्यायालय के बाहर ले गई । उन्होंने मुझे मानव अधिकार संगठन और प्रचारमाध्यमों से दूर एक गुप्त कारागृह में बंद कर दिया ।