अयोध्या के श्रीराम मंदिर को पूर्व अधिकारी ने दिया स्वर्ण का रामचरितमानस !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां श्रीराममंदिर के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व अधिकारी सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण ने सोने का रामचरितमानस भेंट दिया है । गुडीपडवा के दिन इस रामचरितमानस की मंदिर के गर्भगगृह में स्थापना की गई । इसके दर्शन भक्त ले सकेंगे । इस ताम्रपात्र के रामचरितमानस के अक्षर सोने के हैं । यह रामचरितमानस १ सहस्र पृष्ठ का है तथा इसकी कीमत ५ करोड रुपए है, साथ ही इसका वजन १.५ क्विंटल है । इस रामचरितमानस के लिए ‘अल्ट्रावायलेट प्रिंटिंग’ तकनीक का प्रयोग किया गया है । चेन्नई के ‘बुममंडी बंगारू ज्वैलर्स’ के द्वारा से यह रामचरितमानस बनाया गया है । इसके लिए ८ माह का समय लगा ।
An ex-IAS officer donated a Ramcharithmanas scripted in gold to the Shriram mandir in Ayodhya !
रामचरितमानस । जय श्री राम #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/H02m2Msj8p
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 12, 2024
श्रीरामनवमी के दिन २० घंटे हो सकेंगे दर्शन !
अयोध्या के श्रीराममंदिर में श्रीरामनवमी को भक्तों को २० घंटे दर्शन मिलेंगे । १५ अप्रैल से १७ अप्रैल इस कालावधि में यह व्यवस्था होगी । अयोध्या में १०० स्थानों पर एल.ई.डी. स्क्रीन पर श्रीरामनवमी का सीधा प्रसारण किया जाने वाला है । श्रीरामनवमी को यहां अत्यधिक बडी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है ।