Hamas Leader 3 Son Killed : हमास प्रमुख के ३ लडके, ३ नातियों को इसराइल ने मार दिया !
बच्चों को मारने से हमास की भूमिका में कोई भी बदलाव नहीं होगा ! – हमास प्रमुख
तेल अवीव (इज़राइल) – इज़राइल द्वारा १० अप्रैल की रात गाजापट्टी कअलशत-शाती भाग पर किए हवाई आक्रमण में आतंकवादी संगठन हमास के प्रमुख इस्माइल हानिये के ३ बेटे, ३ नाती और १ अन्य व्यक्ति मारे गये । सभी के एक ४ पहिया वाहन से जाते समय यह आक्रमण हुआ । इजराइली सेना ने कहा कि हानिये के तीनों लडके आतंकवादी थे । अमिर हानिये हमास में स्क्वाड कमांडर था, तथा हाजेम और मोहम्मद हानिये संचालक थे । ये तीनों ही मध्य गाजा पर आक्रमण करने वाले थे ।
3 children and 3 grandchildren of #Hamas Chief Ismail Haniyeh killed in Israeli strike
Hamas’ stance will not change by killing my children – Hamas Chief#IsraelHamasWar pic.twitter.com/wKJ2axh7Qw
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 11, 2024
इस्माइल हानिये ने लडकों की हत्या पर कहा, ‘मेरे बेटे शहीद हुए । हमें यह सम्मान दिए जाने पर अल्लाह का आभार ।’ हानिये ने ऐसा भी कहा कि हमास शरण नहीं जाएगा और इसराइल पर आक्रमण चालू ही रखेगा । जेरूसलम और अल-अक्सा मस्जिद की स्वतंत्रता के लिए उनका (इसराइली) रक्त बहाया जाएगा । न डगमगाते हुए हम इस मार्ग पर चलते रहेंगे । उनका रक्त गिराएंगे । हम अपने लोगों के लिए अच्छा भविष्य और स्वतंत्रता लाएंगे । हमारी मांगे स्पष्ट हैं । चर्चा से कुछ बदलाव हो सकता है, ऐसा शत्रु को लगता होगा, तो यह उनकी नासमझी है । मेरे बेटों को मारने से ‘हमास को भूमिका बदलने पर बाध्य किया जा सकता है’, यदि ऐसा उन्हें लगता है, तो यह गलत है । मेरे बेटों का रक्त हमारे लोगों के रक्त की अपेक्षा अधिक प्रिय नहीं । मेरे १३ बच्चे हैं । अन्य फिलिस्तीनियों को जिन वेदनाओं का सामना करना पड रहा है, यही वेदनाएं मुझे भी सहन करने पडी हैं ।