डोंबिवली (जिला ठाणे) यहां छात्रों को नशीले पदार्थों का विक्रय करनेवाली मुसलमान महिला को बंदी बनाया गया  !

साढे-पांच लाख रुपए के नशीले पदार्थ नियंत्रण में

डोंबिवली (महाराष्ट्र) – विदयालय एवं महाविद्यालय के लडके-लडकियों को नशीले पदार्थ बेचनेवाली सलमा शेख (आयु ६५ वर्ष) को पुलिस ने रंगेहाथ बंदी बनाया । उससे साढे पांच लाख रुपए का मार्फीन नामक नशीला पदार्थ जब्त किया गया । उसे बंदी बनाने के लिए पुलिस ने उस पर १ माह निगरानी रखी थी ।

वर्ष २०१५ में उसे एक प्रकरण में बंदी बनाया गया था । कारागृह से छूटने के उपरांत उसने फिरसे नशीले पदार्थ बेचने का धंधा आरंभ किया । पुलिस जांच कर रही है कि वह किससे नशीले पदार्थ क्रय करती थी ।

संपादकीय भूमिका 

  • युवा पिढी को व्यसनाधीन बनाकर देश का भविष्य संकट में डालने वाले ऐसे लोगों को हमेशा के लिए कारागृह में बंद कर देना चाहिए !
  • अपने परिसर में नशीले पदार्थों का विक्रय होते हुए भी इसका पता विद्यालय अथवा महाविद्यालय प्रशासन को क्यों नहीं चला ?