अररिया (बिहार) में धर्मांधों ने की मंदिर में तोडफोड
अररिया (बिहार) – यहां के फुलकाहा पुलिस थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत अंतर्गत मिडिल स्कूल, भोडहर के प्रांगण में स्थित श्री भगवती माता मंदिर और वहां के मूर्तियों की धर्मांधों ने तोडफोड की । इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि धर्मांधों ने वहां मांस भी पकाकर खाया । इस घटना के कारण वहां का वातावरण तनावपूर्ण बन गया है । यह घटना ८ मार्च की रात्रि में हुई थी । वहां अब पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया है ।
Temple vandalized by some miscreants at #Arariya (Bihar)
It looks like there are still some descendents of Muhammad Ghazni living in India.
Hence the government should take appropriate steps to bring them to justice !#SaveHinduTemples#HindusUnderAttack pic.twitter.com/qB2Bxdd023
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 11, 2024
संपादकीय भूमिकाभारत में आज भी गजनी के वंशज कार्यरत हैं, इन्हें सुधारने के लिए सरकार उचित कदम उठाए ! |