‘सनातन प्रभात’ के समूह संपादक पद पर श्री. योगेश जलतारे की नियुक्ति !
नववर्ष के शुभमुहूर्त पर ‘सनातन प्रभात’ के समूह संपादक पद पर श्री. योगेश वामनराव जलतारे को नियुक्त किया गया है । श्री. जलतारे ने वर्ष १९९८ में सनातन संस्था के मार्गदर्शनानुसार साधना आरंभ की तथा वर्ष २००० से वे पूर्णकालीन साधक के रूप में कार्यरत हैं ।
‘सनातन प्रभात’ के मुख्य कार्यालय के व्यवस्थापन का दायित्व उन्होंने कुछ समय के लिए संभाला ।
२६ वर्ष के साधनाकाल में श्री. जलतारे ने विविध सेवाओं का दायित्व लेकर सनातन प्रभात तथा धर्मप्रसार के कार्य में बडा योगदान दिया है । पूर्णकालीन साधक बनने के उपरांत उन्होंने आरंभ में ठाणे स्थित साप्ताहिक ‘सनातन प्रभात’ के संस्था स्तरीय लेखा विभाग में सेवा की है । अधिवक्ता के रूप में सेवा करते समय उन्होंने ‘दैनिक सनातन प्रभात’ के लिए विविध समाजोपयोगी एवं कानून संबंधी लेखों का संकलन किया है । साथ ही, ‘सनातन प्रभात’ की विशेषता, सूक्ष्म जगत की घटनाओं का वार्तांकन तथा साधना संबंधी लेखन किया है ।
Mr Yogesh Vaman Jaltare takes over as the new Editor of ‘Sanatan Prabhat’ Group of Periodicals
Sanatan family, as well as devout Hindus welcomed Mr Jaltare’s appointment and wished for his contribution in the work of establishing Hindu Rashtra.
Read more :… pic.twitter.com/7LAqDQDGx8
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 10, 2024