Nepal Hindu Rashtra : नेपाल में राजशाही और हिन्दू राष्ट्र की पुनर्स्थापना के लिए आंदोलन !
काठमांडू – नेपाल में राजशाही और हिन्दू राष्ट्र की पुनर्स्थापना करने की मांग ने जोर पकडा है । राजशाही पुनर्स्थापित करने की मांग करते हुए सैकडों आंदोलनकारी काठमांडू की सडकों पर उतरे । इस समय आंदोलनकारी और पुलिस में झगडा हुआ । आंदोलनकारियों को पीछे हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया ।
वर्ष २००८ में राजा ज्ञानेंद्र को सत्ता से हटाया गया था । उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य प्रमुख सरकारी विभागों में मोर्चा निकालने का प्रयास किया । राजा ज्ञानेंद्र की मुख्य समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने इस मोर्चे का आयोजन किया था । इस समय आंदोलनकारियों ने ‘राजशाही वापस लाएं, गणतंत्र रद्द करें’ ऐसे नारे लगाए । आंदोलनकारियों ने दावा किया, ‘हमें हमारा राजा और देश प्राणों से भी अधिक प्रिय है ।’