बलूचिस्तान में हुए २ बम धमाकों में ३ लोगों की मृत्यु, २० घायल !
क्वेटा (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए दो अलग-अलग बम धमाकों में १ पुलिसकर्मी समेत ३ लोग मारे गए तथा २० घायल हुए । बम धमाके की पहली घटना क्वेटा जनपद के कुचलाक क्षेत्र की एक मस्जिद में हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हुई और १५ लोग घायल हुए । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमाके के समय मस्जिद में नमाज पढ़ी जा रही थी । दूसरा धमाका खुजदार शहर के उमर फारुख चौक में हुआ । वहां ईद की खरीदारी करने महिलाएं तथा छोटे बच्चे आए हुए थे । इस धमाके में २ लोगों की मृत्यु हुई और ५ घायल हुए । ये दोनों धमाके मोटरसाइकल में ‘आइईडी’ रखकर किए गए थे । यद्यपि हाल के बीते कुछ सप्ताहों में ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ ने इस प्रांत में ३ बड़े आतंकवादी आक्रमण करने का दावा किया है फिर भी, इन धमाकों का दायित्व अभी तक किसी ने नहीं लिया है ।
(सौजन्य : The Shillong Times)
संपादकीय भूमिकाअब इसके पीछे भारतीय गुप्तचर संस्था ‘रॉ’ का हाथ होने का पाकिस्तान, कनाडा अथवा अमेरिका ने शोर मचाया, तो आश्चर्य नहीं होगा ! |