हिमाचल प्रदेश में ईद के दिन मुसलमान महिलाओं के लिए बसयात्रा बिनामूल्य !
शिमला (हिमाचल प्रदेश) – हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम ने ईद के अवसर पर मुसलमान महिलाओं के लिए ईद तथा बकरीद के दिन बस सेवा बिनामूल्य होने की घोषणा की है । हिमाचल प्रदेश सडक यातायात निगम के व्यवस्थापकीय संचालक रोहनचंद ठाकुर ने यह आदेश पारित किया है ।
११ अप्रैल के दिन मुसलमान महिलाओं को यह सुविधा मिलेगी । सुविधा का लाभ लेने के लिए मुसलमान महिलाओं को पहचानपत्र दिखाना होगा । विशेष यह है कि राज्य में पहली बार धर्म के नाम पर इस प्रकार की सुविधा दी जा रही है । इसके पूर्व रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाओं को ऐसी सुविधाएं दी गईं थीं । तब उसमें धर्म का बंधन नहीं था ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के त्यौहार के समय कभी हिन्दू महिलाओं को ऐसी सुविधा क्यों नहीं दी जाती ? पाकिस्तान ही नहीं तो किसी भी इस्लामी देश में इस प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती; लेकिन भारत में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां मुसलमानों को उनके धर्म के आधार पर विविध सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, यह समझ लें ! |