अधिवक्ता संजीव पुनालेकर द्वारा प्रविष्ट की याचिका पर सरकारी पक्ष को अपनी बात रखने के लिए १८ अप्रैल तक का समय !
डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या प्रकरण
पुणे (महाराष्ट्र) – अंनिस के डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या प्रकरण के एक संदेहास्पद अधिवक्ता संजीव पुनालेकर ने १ अप्रैल, २०२४ के दिन सी.बी.आई. के जांच अधिकारी एस.आर. सिंह के विरोध में ‘सिंह ने शपथ लेकर न्यायालय में झूठी जानकारी दी । इस कारण सिंह को दंड होना चाहिए’, इसलिए याचिका प्रविष्टि की । इस कारण इस याचिका के संबंध में एस.आर. सिंह स्वयं ८ अप्रैल के दिन न्यायालय में उपस्थित हुए और उन्होंने इस संबंध में उत्तर देने के लिए समय मांगा । इस पर न्यायालय ने उन्हें १८ अप्रैल तक उत्तर देने के लिए कहा है । पिछली कुछ सुनवाई में बचाव पक्ष की ओर से जो युक्तिवाद किया है, उस पर आमने-सामने युक्तिवाद न करते हुए सरकारी पक्ष की ओर से लिखित युक्तिवाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या प्रकरण की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पी.पी. जाधव के न्यायालय में चल रही है । इस समय सी.बी.आई. के विशेष सरकारी अधिवक्ता प्रकाश सूर्यवंशी उपस्थित थे, तो संशयितों की ओर से मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर और अधिवक्ता सुवर्णा वत्स-आव्हाड उपस्थित थीं । इस प्रकरण की अगली सुनवाई १८ अप्रैल, २०२४ को होगी ।