नाम बदलने से दूसरों का घर अपना नहीं हो जाता ! – विदेशमंत्री डॉ. जयशंकर
अरुणाचल प्रदेश के गांवों के नाम बदलने की घटना पर विदेशमंत्री डॉ. जयशंकर ने चीन को खरी-खरी सुनाई !
सूरत (गुजरात) – आज मैं किसी के घर का नाम बदल दूं, तो क्या वह मेरा हो जाएगा ? अरुणाचल प्रदेश भारत का राज्य था, है और रहेगा । नाम में परिवर्तन करने से कोई अंतर नहीं पड़ता, इन शब्दों में भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने चीन को फटकार लगाई । चीन ने अरुणाचल प्रदेश के ३० स्थानों के नाम बदलकर उन्हें अपना होने का दावा किया था । इनमें ११ निवासी क्षेत्र, १२ पर्वत, ४ नदियां, १ तालाब तथा १ पर्वतीय मार्ग हैं ।
सौजन्य DNAIndiaNews
इस विषय में सूरत शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. जयशंकर से प्रश्न किया गया था । गत ७ वर्षों में चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम में परिवर्तन की जाने की यह चौथी घटना है । लद्दाख में चीन द्वारा अतिक्रमण किए जाने के विषय में विदेशमंत्री से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमारी सेना प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा पर तैनात है । उसे पता है कि कब क्या करना है ।
संपादकीय भूमिकाचीन शब्दों की भाषा नहीं समझता, इसलिए उसे उस भाषा में उत्तर देना चाहिए, जो वह समझता हो ! |